LIC लाया Dhan Rekha Plan, कम रिस्क-ज्यादा फायदा, जानिए इस स्कीम की खास बातें

2
188
LIC New policy

LIC की नयी पालिसी Dhan Rekha Policy  नॉन लीक्ड और गैर प्रतिभागी होगी , जो आपको 125% तक रिटन मनी ( money) देगी | और इसमें दो प्रेमेंट कंडीशन दी गयी है , सिंगल और सिमित प्रीमियम कंडीशन उपलब्ध है |

भारतीय जीवन वीमा निगम LIC 2022 में एक नयी योजना लेकर आयी है | जो आपको 125% फीसदी तक रिटन पैसा दे सकती है | क्युकी ये पालिसी शेयर मार्केट में न जुड़ने के कारन इसमें बहोत कम रिस्क है |

नयी LIC Policy से जुडी बाते !

नए साल 2022 की LIC Policy में महिलाओ के लिए स्पेशल प्रीमियम दर और थर्ड जेंडर प्रावधान रखा गया है| “धन रेखा” नयी पॉलिसी प्लान में राशि का एक हिस्सा गैप में ” सर्वाइवल “लाभ के रूप में दिया जाएगा | यह पॉलिसी मैच्योर हो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी”बीमित” राशि दी जाएगी | और इस पालिसी की अधिकतम राशि 2 लाख रुपये तक रखी जा सकती है | नयी पालिसी सर्तो के मुताबिक 90 दिक् के बच्चे से लेकर 8 साल के बच्चे तक लिया जा सकता है | जो पुरानी LIC policy में ये सुविधा उपलब्ध नहीं थी | और 35 साल से 55 साल तक नयी पालिसी में ये प्लान लिया जा सकता है , जबकि इस पॉलिसी में अधिकतम राशि की कोई सिमा नहीं रखी गयी है |

इन तीन टर्म में लॉन्च हुई है पॉलिसी

LIC पालिसी ने टर्म 20,30 और 40 साल के टर्म पे लॉन्च किया है | और आप तीनो पालिसी में अलग अलग प्लान चुन सकते है , मान लीजिए की आप 20 साल की टर्म वाला प्लान चुने तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा | उसी तरह अगर आप 30 साल साल का प्लान लेते है तो 15 साल तक प्रीमियम देना होगा | इसके अलावा आप ” धन रेखा ” प्लान के तहत सिंगल प्रीमियम भी निवेश कर पाएंगे.

मैच्‍योरिटी व मृत्यु लाभ

अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी के बिच मृत्यु हो जाती है तो विमा धन राशि का 125% बोनस के साथ उसके नॉमिनी के ये धन राशि देनेका प्रावधान है | और वही पालिसी मेच्योरिटी होने पर पालिसी होल्डर को 100% मनी बैंक दिया जाता है | और मनी बैंक को 100% की मेच्योरिटी में एड नहीं किया जाता है

 

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here