150 किमी तक की रेंज और टॉप स्पीड के साथ इस Horwin SK3 E-Schooter लॉन्च हुआ

0
184
Horwin SK3 Electric Scooter

पूरी दुनिया में आज-कल इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक बाइक का जमाना तेजी से बढ़ता जा रहा है | और कई ऑटोमोबाइल कंपनिया नयी नयी बाइक बाजार में ले आ रही है | जो नयी तकनीक स्पीड , रेंज और फीचर के साथ बाजार में लॉन्च हो रही है और लोक प्रिय है |

Horwin SK 3 Electric Scooter

एक ऐसी ही बाइक कंपनी ऑस्ट्रेलियाई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Horwin ने अपना नया E-Schooter मार्किट में लॉन्च किया है | जिसका नाम Horwin SK3 Electric Scooter जो नए फीचर के साथ मार्किट में लॉन्च हुआ है |

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोटी लुक पर बनाया गया है | और डिजिटल लाइटिंग के साथ साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंटल पेनल के साथ एक नए कार्यात्मक स्कूटर है | कंपनी का कहना है की ये स्कूटर पूरी तरह से नॉयज लेस है , मतलब ये स्कूटर रफ़्तार पकडने से सिर्फ टायर की आवाज़ सुनाई देगी |  स्कूटर के अंदर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ एक अतिरिक्त बैटरी भी रखी जा शक्ति है |

ये  E-Schooter कंपनी ने Horwin SK3 Electric Scooter को डुअल बैटरी के साथ लॉन्च किया है | जिसका मतलब है की स्कूटर में दो बैटरी होंगी , जिसमे एक बैटरी की खतप होते ही दूसरी बैटरी का इस्तेमाल किया जा शक्ता है |

डबल बैटरी के साथ ये स्कूटर की रफ़्तार 150-160 किलोमीटर तक होगी ,Horwin SK3 सिंगल बैटरी में 5 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से 30 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ाया जा सकता है |

Horwin SK3 Electric Scooter किंमत और बैटरी 

बैटरी की बात करे तो , यह बैटरी 72V/32 AH पावर से लेस है | जिसे 5 घंटे से कम समय में चार्ज किया जा सकता है , और अधिकतम मोटर पावर 7.5 KW है | हॉर्विन एसके 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अन्य फीचर के बारे में बात करे तो इसमें ,क्रूज कंट्रोल, एफओसी एनर्जी और सीबीएस ब्रेक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है |

और ये स्कूटर की किम्मत की बात करे तो , ये स्कूटर कंपनी ने अभी यूरोपियन मार्किट में लॉन्च किया है | और इसकी किम्मत € 3,990 यूरो है , जो भारतीय मुद्रा से लगभग 3.5 लाख रु है |

LIC की नयी स्किम के लिए यहाँ क्लीक करे : Click

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here