अब LIC देगी 60 की जगह 40 साल में पेन्सन | LIC Life Shiromani

0
231
LIC New Policy

इन दिनों बाजार में पैसा निवेश करने के लिए कई प्लान उपलब्ध है , लेकिन आप अपनी कमाई और पैसे को सुरक्षित निवेश करना चाहते है तो आप LIC Life Shiromani प्लान में निवेश कर सकते है | यह योजना एक गैर-लिंक्ड योजना है , जो न्यूनतम रु. 1 करोड़ की गारंटी यानि अगर आप इस प्लान में 1 रु जमा करते है तो । 1 करोड़ रु का विमा तक मिल सकता है |

क्या हे ये विमा योजना

LIC Life Shiromani योजना 19 दिसंबर 2017 से शुरू है | यह एक गैर-लिंक्ड योजना समिति भुक्तान मनी बैक योजन है । इस योजना में सरेंडर वेल्यू के तहत लोन दिया जाता है | इसके आलावा यह योजना गंभीर बीमारी का कवर विमा भी प्रधान करती है | इस योजना में तीन राइडर्स भी मोजूद है |

उन्ही के साथ निवेशक की अगर मौत हो जाती है तो उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है , इस प्लान के 4 साल के प्रीमियम पर निचित अवधि के लिए निवेश कर सकते है । जिसके बाद आपको मैच्योरिटी यूनिट अमाउंट दिया जायेगा , प्रीमियम का भुगतान वार्षिक , अर्ध वार्षिक और त्रिमासिक कर सकते हो ।

इस योजना के कुछ लाभ इस प्रकार हैं

1.14 साल की पॉलिसी – 10 वी और 12 वी साल में बिमा रकम 30% फीसदी होगा ।
16 साल के लिए पॉलिसी – 12 वी और 14 साल में बिमा रकम 35% फीसदी होगी ।
18 साल की पॉलिसी के लिए आपको 14 वी और 16 साल की बिमा रकम 40% फीसदी मिलेगी |
20 साल की पॉलिसी -16 वी और 18 वी साल में बिमा राशि 45% फीसदी होगी |

इस पॉलिसी की विशेषताएं

इस पॉलिसी की न्यूतम आयु 18 वर्ष है , जब की अधिकतम प्रवेश आयु 55 साल है |
इसमें 14,16,18 और 20 साल 4 टर्म की पॉलिसी उपलब्ध है |
इस पॉलिसी की न्यूतम बिमा राशि 1 करोड़ है , और अधिकतम की कोई सिमा नहीं है ।
इस पॉलिसी में कमसे कम 4 साल के लिए प्रीमियम जमा किया जा सकता है ।
14 साल की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 55 साल है ।
16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल |
18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल ।
20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल ।

वैकल्पिक लाभ

इस पॉलिसी में वैकल्पिक लाभ 15 गंभीर रोगो के लिए मिलता है |
यदि इनबिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट का भुगतान किया जाता है तो प्रीमियम स्थगित करनेका भी विकल्प उपलब्ध है |
पॉलिसीधारक भारत में उपलब्ध एलआईसी पैनल में शामिल स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं या प्रतिष्ठित अस्पतालों के माध्यम से मेडिकल सेकण्ड ओपेनियन प्राप्त करनेकी सुविधा उपलब्ध होगी ।
पॉलिसीधारक LIC एक्सीडेंट डेथ , या अपंगताका लाभ मिलता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here