137 साल से टेस्ट मैच का ये रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया | Test Cricket Record

0
216
Walter Read cricketer

Cricket : क्रिकेट की दुनिया में कही ऐसे रिकॉर्ड है जो उसे तोडना मुश्किल है | क्रिकेट खेल में ऐसा भी होता है , किसी भी वक्त नया रिकॉर्ड बन जाता है | उनमे से टेस्ट मैच का एक रिकॉर्ड ऐसा है की 137 साल के बाद भी उसे कोई तोड़ नहीं सकता |

टीम का स्कोर आगे बढ़ाने के लिए टॉप आर्डर , मिडल आर्डर बेस्टमैन के कंधे पर होता है | लेकिन लौ आर्डर के बेस्टमैन क्रीज़ पर आकर कुछ नया रिकॉर्ड बनाये तो जरूर आश्चर्य की बात है | आज से 137 साल पहले कुछ ऐसा ही हुआ था  |

1884 में खेली गई इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाडी वॉल्टर रीड ने 10 वे नम्बर पर बल्लेबाजी करके 117 रन बनाये थे | और 10 वे नम्बर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया |

ऑस्ट्रेलिया ने पहेली पारी में 551 रन का स्कोर किया | बाद में इंग्लैंड ने अपनी प्रथम पारी में 195 रन बनाकर 9 विकेट खो दिए | लेकिन वॉल्टर रीड ने 10 वे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुवे 117 बनके 151 रन की पार्टनरशिप की जो टेस्ट  क्रिकेट में ये रिकॉर्ड है | वॉल्टर रीड ने कुल 18 टेस्ट मैच खेली है , उसमे ज्यादातर इन्होने चौथे , पाचवे और छठे नम्बर बल्लेबाजी की है | लेकिन अपनी रणनीति मे कप्तान लॉर्ड हेरिश ने उसे 10 वे स्थान पर भेजने का निर्णय किया और वे सफल रहे |

वॉल्टर रीड ने अपनी कारकीदी में 1 ही सतक लगाया और वो भी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ | जिसमे उन्हों ने 155 खेलकर 20 चौगे लगाए और विलियम्स कॉटन के साथ 151 रन की साझेदारी की , जो आज तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड उनके नाम है |

इनके अलावा भी कही 10 नम्बर पर आये खिलाडी ने ज्यादातर रन किये है लेकिन इनके स्कोर तक पहोच नहीं सके |

टेस्ट क्रिकेट 10 वे अंक पर बनाये रन के सर्वोच्च स्कोर

वॉल्टर रीड ( इंग्लैंड ) – ऑस्ट्रेलिया 117 रन (1884)

अबुल हसन ( बांग्लादेश ) – वेस्ट इन्डिस 113 रन (2012)

पेट सिमकॉक्स ( दक्षिण अफ्रीका ) – पाकिस्तान 108 रन (1998)

रेगी डफ ( ऑस्ट्रेलिया ) – इंग्लैंड 104 रन (1902)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here