आज भारत और पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक E-Schooter स्कूटर का मार्किट तेजी से बढ़ रहा है , जिसमे इलेक्ट्रिक वाहन में काफी तेजी और मांग है । और यही तेजी और लोगो की मांग के देखकर आज मार्किट में कही कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाना शुरू किया है |
आज ऐसा ही E-Schooter की हम बात करते है जो लम्बी रेंज , प्रीमियम कोलेटी के साथ कम रेट में उपलब्ध है | Ampere Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनीने कम दाम में अच्छा फीचर देकर मार्किट में नया स्कूटर लॉन्च किया है |
Ampere Magnus Pro फीचर से जुडी जानकारी
एम्पेयर मैग्नस बैटरी और पावर की बात करे तो , कंपनी ने स्कूटर में 60V, 28Ah के साथ लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल किया है , जो 1200W पावर की क्षमता को उत्पन्न करता है |
इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने दवा किया है की सामान्य चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी , 5 से 6 घंटे में चार्ज हो जाएगी | और रेंज और स्पीड की बात करे तो कंपनी ने दवा किया है की ये स्कूटर फुल बैटरी चार्ज होने पर 53 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से 121 किलोमीटर की स्पीड,रफ़्तार प्रति किमी प्रदान करेगी , जो सोचने वाली बात है |
कंपनी ने ये बी दवा किया है की ये स्कूटर 10 सेकण्ड में 0 से लेकर 40 किमी की स्पीड पकड़ लेता है |
एम्पेयर मैग्नस स्कूटर की ब्रेकिंग की बात करे तो , इसमें फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है | और बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में कोयल स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है |
उसके आलावा फीचर में डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रिप मीटर , एंटी थेप्ट अलार्म , रिमोट कीलेस एंट्री , एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर दिए गए है | और कंपनी ने 4 आकर्षक कलर के साथ लॉन्च किया है , जिसमे ब्लूश पर्ल व्हाइट, मैटेलिक रेड, गोल्डन येलो और ग्रेफाइट ब्लैक जैसे नए कलर शामिल है |
Ampere Magnus Pro की Price
एम्पेयर मैग्नस स्कूटर की कीमत कंपनी ने 66,520 रूपये में दिल्ली (Delhi) में लॉन्च किया है |