भारत में अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन के नाम | weird railway station names in india

0
177
Railway Station Name

रिस्तो का हर किसी जीवन में बहुत महत्व होता है | अगर जीवन है तो रिस्ता है और अगर जीवन नहीं है तो रिस्ता नहीं है | मनुष्य जीवन के लिए रिस्ता ही सब कुछ है , और रिश्ते की शुरुआत घर से होती है |रिस्ता एक ऐसा शब्द है जिनके साथ हम पैदा होते है , और इन्ही शब्दों के साथ हम दुनिया छोड़ देते है | इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है रिस्तो की अहमियत को समझते है और रिस्तो को प्राथमिकता देते है |

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है ,जो रिस्तो को सिर्फ रिस्ता ही बनाये रखते है | उन जैसे लोगो के लिए रिस्ता एक कोमल शब्द है , और उनके लिए रिस्ता बनाना आसान होता है लेकिन रिस्तो को निभाना बहुत कठिन होता है | लेकिन ऐसे ही रिस्तो की जानकारी हम आज आपको देने जा रहे है | जिनके नाम पर रेलवे स्टेशन के नाम रखे गए है |

Railway Station Name

पहले हम रिस्तो के नाम पर गांव का नाम रखते थे | हमारे देश में कई राज्य के गांव रिस्तो पर रखा गया है | आज हम आपको बताने जा रहे है , लेकिन सोचने वाली बात तो ये है की इस सृष्टि का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण नाम धरती , और धरती को हम तीनो लोको में माँ कहते है | लेकिन उस माँ के नाम पर कोई नाम नहीं है |

Sali sation

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे रिश्ते के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है जो रेलवे स्टेशन और गांव के नाम पर रखा गया है | लेकिन हम आपको इस लेख के माध्यम से बता दे की बहन के नाम , पिता के नाम , चाचा के नाम और मौसी के नाम पर भी गांव के नाम रखे गए है | आपको बता दे की पुरे देश में सेंकडो गांव ऐसे है जहा रिस्तो के नाम पर गांव के नाम है |

Bap Station

अधिकांश गांव के नाम नाना और नानी के नाम पर रखा गया है | गुजरात में बड़े भाई को मोटाभाई बोला जाता है , और मोटाभाई के नाम वाले गांव हिमाचल प्रदेश में 3 , राजस्थान में 3 , उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में एक एक गांव है |

Nana Station

एक रिपोर्ट के अनुशार नाना नाम के गांव हिमाचल प्रदेश में एक , राजस्थान में चार और मध्य प्रदेश में दो गांव नानी के नाम पर है | हमारे देश में हर चीज को रिश्ते के सम्बन्ध में देखा जाता है , क्युकी हमारे देश में रिस्तो की कीमत बहोत हम होती है |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here