आज हम आपको बताते दे (Post Office)पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पीपीएफ स्किम के बारे में , अगर आप बड़े निवेष के बजाय छोटे निवेष में रूचि रखते है | और यदि आप प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस PPF फंड में 100 से 150 रु के दर से निवेष करते है , तो आपको 20 साल में 20 लाख से अधिक पैसा प्राप्त होगा |
जानिए कैसे पाइये 20 लाख रुपये से ज्यादा
मानिये आपकी उम्र 25 साल है , तो आपको छोटी रकम पर बड़ा रिटर्न पाने का ये सबसे अच्छा मौका है | एक्सपर्ट के हिसाब से मानिये आप रोजाना 100 से 150 रु का निवेष करते है | तो आप 45 साल की उम्र में 20 लाख से ज्यादा रिटर्न मुनाफा का लाभ पा शकते है |
- यदि आप प्रतिदिन 150 रु का निवेष करते है तो आप का प्रति मास 15*30=4500 रु का निवेष होगा |
- और प्रतिमास 4500 रु के हिसाब से सालाना 4500*12=54000 रु का निवेष होगा |
- और 20 साल में ये कुल रकम 54000*20=10.8000 रु होगी |
- ये स्कीम का इंटरेस्ट (ब्याज दर) 7.1% सालाना रहेगा |
- और 7.1% सालाना ब्याज मिलाके चक्रवती ब्याज के हिसाब से , 20 सालमे 20 लाख से भी ज्यादा पैसा रिटर्न मिलेगा |
PPF अकाउंट के फायदे और कैसे खोला जाता है !
- ये स्किम का लाभ लेने के लिए आपको (Post Office) पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड में खाता खोलवाना होगा |
- ये खाता सिर्फ आप 100 में खोला जाता है और साथ ही आप जॉइन्ट खाता भी खुलवा शकते है | इसके साथ आपको नॉमिनेट फेसिलिटी भी मिलती है |
- यह खाता 15 साल के लिए खोला जाता है , और 15 साल का पीरियड पूरा होने के बाद भी आप 5-5 साल के लिए पालिसी टर्म बढ़ा शकते है |
- ये सभी रकम टेक्स फ्री होती है , और कुछ साल बाद आप इस रकम से लोन भी ले शकते है |
- पोस्ट ऑफिस के आलावा प्राइवेट बैंक भी PPF अकाउंट खोलने की सुविधा देती है |
- वर्तमान समय में इनका ब्याज दर 7.1% है , जो साल में कम्पाउंडेड है |
- PPF खाते में आप 100 रु से अधिक 1.50000 रु तक निवेष कर शकते है |