पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम में करें निवेश, बिना रिस्क के मिलेंगे 16 लाख रुपये | Post Office Deposit Scheme

0
377
Post Office Bachat Yojna

सभी लोग अपने पैसे को सुरक्षित जगह निवेष और डिपॉजिट करना चाहते  है , ताकि उसे अच्छा व्याज व्याज दर रिटर्न मिले | अगर आप ऐसी जगह अपना पैसा निवेष करना चाहते हो , जहा सुरक्षित हो तो आप डाक (Post Office) कहते में निवेष कर सकते हो | जो भारत सरकार की सुरक्षित योजना है |

अन्य निवेष की तुलना में पोस्ट ऑफिस निवेष योजना सबसे अच्छा विकल्प है और रिटर्न भी अधिक है | विशेष रूप से यदि आप अन्य कंपनीओ में जोखिम नहीं लेना चाहते है तो आप भारत सरकार की पोस्ट ऑफिस बचत योजना में पैसा निवेष कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेष कैसे करे ?

पोस्ट ऑफिस आरडी जमा खाता में व्याज दरो के साथ पैसा निवेष करने के लिए सरकार की गेरंटी योजना है | जिसमे आप हर महीने केवल 100 रु , की छोटी राशि से अधिकतम राशि से निवेष शुरू कर शकते है | आप इसमें 100 रु से ज्यादा कितना भी पैसा निवेष कर सकते है |

यह योजना के लिए 5 साल के लिए खाता खोला जाता है , जब कि बैंक 6 मास , 1 साल , 2 साल , 3 साल के लिए डिपोसिट रेकरिंग अकाउंट की ऑफर करते है | जिसमे जमा की गई राशि की व्याज की गणना हर तिमाही ( वार्षिक ) की जाती है | और उन सभी तिमाहियो के अंत में पैसा चक्रवती व्याज दर के साथ कहते में जमा किया जाता है |

जानिए आपको कितना ब्याज मिलेगा

विशेष रूप से पोस्ट ऑफिस जमा योजनामे 5.8% ब्याज दर 1 अप्रेल 2020 से लागु किया गया है | भारत सरकार हर तिमाही योजना पर ब्याज दर तय करती है |
मानिये आप हर महीने 10.000 रु 10 साल के लिए निवेष करते है ,  तो 10 साल के बाद 5.8% ब्याज दर के हिसाब से आपको 16 लाख से भी ज्यादा पैसा मिलेगा |

प्रति माह निवेश = 10.000 रु
ब्याज = 5.8%
परिपक्वता सिमा = 10 वर्ष तक
तो 10 साल बाद मैच्योरिटी राशि = रु. 16,28,963

आरडी खाते के बारे में योग्य जानकारी 

योजना के हिसाब से आपको नियमित रूप से कहते में पैसा जमा करना होगा | अगर अपने नियमित पैसा जमा नहीं किया तो प्रति मास के हिसाब से 1% जुर्माना भरना पड़ेगा | और आपने 4 महीने तक पैसा नहीं जमा किया तो आपका खाता बंध किया जा शकता है |

टीडीएस TDS छूट का दावा कैसे करे

सरकार के नियम अनुशार जमा राशि के निवेष पर TDS काटा जाता है , यदि जमा राशि की रकम 40.000 हजार से ज्यादा है | तो प्रति वर्ष 10% के हिसाब से सरकार के द्वारा कर (TEX) वसूल किया जाता है | जबकि आरडी पर मिला ब्याज करपात्र है | लेकिन रोकान निवेष परिपक्वता की पूरी राशि पर कोई कर (TEX) लगता नहीं है | लेकिन उसके लिए फॉर्म 15G फ़ाइल भर के TDS छूट का दवा करना पड़ता है | जैसे की FD के मामले मे किया जाता है |

बतादे की पोस्ट ऑफिस निवेष के आलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक भी रेकरिंग डिपॉज़िट जमा होती है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here