Post Office की बचत योजनाए समय – समय पर अपनी नयी योजनाए लेकर आती रहती है | ताकि निवेश करने वाले लोग अपनी राशि का अच्छी तरह निवेश कर शके ,और निवेशकों को अच्छी सुविधा मिल शके | Post Office ने अब कही नए बदलाव किये हे जिसमे आपको कुछ काम के लिए पासबुक की जरुरत पड़ेगी |
Post Office ने अब RD, MIS , वरिष्ठ नागरिक योजना , किसान विकास पत्र या फिर राष्ट्रीय बचत योजना का खता बंध करना चाहते है , तो आपको पासबुक जमा करवाना अनिवार्य हो गया है | अगर आपकी निवेश की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद पैसा निकाल के खाता बंध करवाना चाहते है , तो आपको पहले पासबुक जमा करवानी होगी | तभी आप अपना खाता बंध कर शकते है | ये हाल ही में डाकघर के सर्कुलर में दी गयी जानकारी है |
डाकघर की सर्कुलर जानकारी मुताबित अगर आप समय से पहले या समय पूरा होने के बाद खाता बंध करने के लिए अनिवार्य पासबुक जमा करनी होगी | यह नियम टीडी , आरडी , एससीएसएस, एमआईएस, केवीपी और एनएससी पर लागु होता है |
सभी डाकघर के शाखाओ और कार्यालयों में खाता बंध करने के लिए पासबुक जमा करनी होगी | और इस पासबुक में अंतिम लेनदेन के बाद पासबुक में क्लॉस एंट्री की जाएगी | और कर्मचारी बंध खाते की अंतिम मुहर लगा देगा |
साथ ही अकाउंट बंध होने के बाद अकाउंट होल्डर को एक रसीद (पावती) दी जाएगी | और इस रसीद को खाता धारक NOC के रूप में रख शक्ति है | और इसके लिए ग्राहक को कोई चार्ज नहीं देना होगा |