Elon Musk की Tesla Electric Car , Rocket , Nasa Space तक की सफर

0
414
elon musk

Elon Musk : पूरी दुनिया में सबसे धनिक माने जाने वाले एलन मस्क के पास अपना खुद का घर रेहने के लिए नहीं है | दुनिया में कही ऐसे आदमी है जो एक ऐतिहासिक सिद्धिया प्राप्त करते है | उन मे से एलन मस्क एक ऐसे आदमी है जिन्हो ने अपनी सिद्धिया प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी संपत्ति और यहाँ तक की घर भी बेच डाला | और अपनी सिद्धिया प्राप्त करने मे सफल रहे |

आज वो दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार (Tesla) कंपनी के मालिक है | जिस कार को चलाने के लिए नातो कोई ईंधन , गैस और यहाँ तक की कोई ड्राइवर की भी जरुरत नहीं रहती है | उसकी टेस्ला कंपनी की कार ऑटो मोड़ पर बिना ड्राइवर चलती है |

उसकी कार कंपनी के साथ कही बड़ी कंपनी के मालिक है , जैसे रोबोट , सोलार , स्पेस , क्रिप्टोकरेंसी ,क्येमेन्ट और नाशा यान कंपनी के साथ मिलकर अपने खुद के यान और उपग्रह अवकाश में भेजते है| और उसकी कुल संपत्ति 244 अबज डॉलर से भी ज्यादा है |

1971 में साऊथ अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क ने 1995 में अपने भाई के साथ मिलकर JIP-2 कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी की स्थापना की ,और कही बार असफल रहते आर्थिक कठनाईओ का सामना करना पड़ा |और यहाँ तक की अपना खुद का घर भी बेचना पड़ा | और आज 2021 में एलन मस्क बड़ी बड़ी 8 कंपनी के मालिक है | और उनकी ऊंगलीके इशारो पे पूरी दुनिया के शेयर मार्किट अप-डाउन होते है |

एल्म मस्क का बड़ा सपना स्पेस सटल और रॉकेट अवकाश में भेजना था , उन्हों ने अपना पहला रॉकेट फाल्कन 2008 में अवकाश में भेजा था , जो ऑर्बिट एरिया में पहोचते पहोचते 3 बार असफल रहा | और उसके बाद कंपनीने ने 2009 में फाल्कन-9 बनाया , जिसमे 9 एंजिन के 3 कलस्टर बनाये थे | और उसके बाद कही वर्ष तक आर्थिक कठिनाईओ का सामना करते करते दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस और रॉकेट कंपनी नाशा के साथ मिलकर अपने सेटेलाइट , रॉकेट बनाये |

और एलन मस्क का नया सपना मंगल यान है और आने वाले समय में पृथ्वी से मंगल ग्रह पर लोगो को भेज सकेंगे | जो उनका सपना कुछ ही साल में पूरा होने वाला है |

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here